TODAY CURRENT AFFAIRS IN ONE CLICKS ...


⛺29,Sep.,2015,Tuesday⛺
'दीप से दीप जलाएंगे,साक्षर देश बनाएंगे'
▪▪▪▪▪▪▪▪▪
✏ 22 सितंबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय
स्तर का संस्थान भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (आईएसएलआरटीसी)
की स्थापना को मंजूरी दे दी. यह 50 लाख (5 मिलियन) बधिरों के शिक्षा के स्तर, कार्यस्थल और अन्य गतिविधियों में मानवीय जीवन को अधिक सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा.

✏ विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान, चीन, यूनाइटेड
किंगडम और अन्य देशों में भारतीय दूत नियुक्त
किए.

✏ विकलांगों के सशक्तिकरण विभाग
(डीईपीडब्ल्यूडी), विकलांग सशक्तिकरण ट्रस्ट फंड, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (एमओएसजे एंड ई) ने न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ 21 सितम्बर 2015 को
एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर
किए.

✏ केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कूटलेखन मसौदा नीति
जारी किया. इस नीति का उद्देश्य सरकारी एजेंसियों,
व्यापारों एवं नागरिकों के बीच साइबर स्पेस में अधिक सुरक्षित संचार एवं वित्तीय लेन-देन के लिए कूटलेखन प्रौद्योगिकियों और उत्पादों के
इस्तेमाल को बढ़ावा देना हैं.

✏ भारत जर्मनी उच्च शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के पूर्ववर्ती समझौता दस्तादवेज में संशोधन को मंजूरी, संशोधन के अन्तार्गत कार्यक्रम के शीर्षक से
‘स्ट्रैूटेजिक’ शब्द हटा लिया जायेगा और उसके स्थान पर ‘इंडो-जर्मन पार्टनरशिप इन हायर एजुकेशन’ दर्ज किया जायेगा.

✏ 15 सितंबर 2015 को अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय चैनलों तक पहुंच बनाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने
हिन्दुजा ग्रुप द्वारा प्रमोटेड ब्रांड नाम NXT DIGITAL के तहत Headend In The Sky ( HITS) डिजिटल प्लेटफॉर्म पहल का शुभारंभ किया.

✏ केंद्र सरकार ने खनन से सीधे या परोक्ष रूप से
प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन में बदलाव हेतु प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेकेवाई) का शुभारंभ किया.

✏ केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों और सूचना
एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने डिजिटलीकरण
पहल के अंतर्गत ‘हेडएण्ड इन द स्काई’ (हिट्स) डिजिटल प्लेटफोर्म का शुभारम्भ किया यह प्लेटफार्म ह्न्दूजा समूह के ब्रांड नाम एनएक्सटी
डिजिटल के तहत शुरू किया गया है.

✏ मणिपुर के राज्यपाल सैयद अहमद का निधन.

✏ हिंदी कवि वीरेन डंगवाल का निधन.

✏ मेघालय में सबसे लम्बे समय तक विधायक रहे
होपिंग स्टोन लिंग्दोह का निधन.

✏ झारखंड सरकार ने महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड राज्य पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर घोषित.

✏ गणितज्ञ जैकब शिमरमैन वर्ष 2015 के शस्त्र रामानुजन पुरस्कार के लिए चयनित.

✏ माइकल कफांडो बुर्कीना फासो के राष्ट्रपति
के रूप में बहाल.

✏ पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व
बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप 2015 खिताब जीता.

✏ मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने जापान ग्रां
प्री 2015 फार्मूला वन खिताब जीता.

✏ सानिया मिर्ज़ा एवं मार्टिना हिंगिस ने ग्वांगजू महिला युगल ख़िताब जीता.

✏ भूतपूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नियुक्त.