सस्ता मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली डेटाविंड अगले साल फरवरी में
4जी हैंडसेट पेश करेगी जिसकी कीमत करीब 3,000 रुपये होगी। साथ ही इस पर 12
महीने के लिये मुफ्त इंटरनेट ब्राउजिंग की पेशकश की जाएगी।
डेटाविंड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनीत सिंह
तुली ने कहा कि हम 4जी हैंडसेट करीब 3,000 रुपये में पेश करेंगे और इसमें
12 महीने के लिये मुफ्त 4जी ब्राउजिंग की पेशकश की जाएगी। 12 महीने के लिये
फ्री इंटरनेट ब्राउजिंग के साथ आने वाला यह डेटाविंड स्मार्टफोन सबसे
सस्ता 4जी स्मार्टफोन होगा।
तुली ने कहा कि जो वीडियो देखना और डाउनलोड करना चाहते हैं,
वे कंपनियों द्वारा पेशकश की गई 4जी योजना खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि
डेटाविंड 4जी हैंडसेट के लिए कई मोबाइल ऑपरेटर्स के साथबातचीत कर रही है।
डेटाविंड पहले ही 2 जी और 3जी इंटरनेट ब्राउजिंग के लिये
रिलायंस कम्यूनिकेशंस और टेलीनॉर से गठजोड़ कर चुकी है। 3 हजार रूपए के साथ
4जी श्रेणी में यह सबसे सस्ता हैंडसेट होगा। फिलहाल सबसे सस्ता 4जी
हैंडसेट 4 हजार रूपए में उपलब्ध है।