दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आपके दिमाग में कोई गाना चल रहा होता है, और आप उसको बोल नहीं पाते हो, बस उसकी धुन आपके दिमाग में थिरकती रहती है, और आप यह अनुमान नहीं लगा पाते कि यह गाना कौन सा है। आप उस गाने को पूरा सुनना चाहते हैं लेकिन पहचान नहीं होने की वजह से उस गाने को नहीं पकड़ पाते। अब इंटरनेट पर ऐसे कई टूल्स और एप्स उपलब्ध है जो आपके लिए आपके दिमाग में चल रहे गाने को ढूंढ सकते हैं।
आइए जानते हैं उन एप्स के बारे में-
- म्यूजिक पीडिया
यदि आपको संगीत की थोड़ी समझ है तो आप इस वेबसाइट का सहारा लीजिए। यहां आप को फ़्लैश बेस्ड – पियानो मिलेगा। इसमें आप बीट्स या मेलोडी का थोड़ा टुकड़ा बजाकर आपको उससे मिलते जुलते गाने सर्च में मिल जाएंगे यदि आपको पियानो बजाना नहीं आता तो आप कंप्यूटर के माइक्रोफोन पर सिटी बजाकर भी अपनी धुन में गाने को पहचान सकते हैं।
- फाइंड म्यूजिक बाय लिरिक्स
यदि आपको गाने के टूटे-फूटे बोल याद है, तो आप खास म्यूजिक सर्च इंजन की मदद लें जहां आप जब गाने के बोल से संबंधित लिरिक्स को लिखने से सर्च इंजन आपको उससे संबंधित गाने दिखाएगा।
from Mahi News https://ift.tt/2oXDT0d