Redmi 5 हुआ बहुत सस्ता, कीमत घटकर रह गयी है मात्र इतनी !

हैल्लो दोस्तों फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने स्मार्टफोन Redmi 5 के दाम में कटौती कर दी है अब इस फोन को 31 जुलाई तक अमेज़न से बेहद ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

Image: Google

Redmi 5 एक सस्ते बजट का दमदार फोन है जिसमें 5.7 इंच का 18:9 रेश्यो वाला फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. इसमें स्नेपड्रेगन 450 ओक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. सामने 5MP का सेल्फी कैमरा और पीछे 12MP का कैमरा दिया गया है. 3300 mAh की बैटरी दी गयी है. Redmi 5 बाजार में 2GB रैम और 16GB रोम, 3GB रैम और 32GB रोम तथा 4GB रैम और 64GB रोम के साथ तीन वेरियंट में उपलब्ध हैं

Image: Google

कीमत:- यदि आप 31 जुलाई तक अमेज़न से इस फोन को CITI बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा EMI पर खरीदते हैं तो आप 10% का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर यदि आप इस फोन के 2GB रैम और 16GB रोम वाले वेरियंट को खरीदते हैं जिसकी कीमत 7,999 रूपये है परंतु इस ऑफर के तहत यह फोन आप मात्र 7,200 रूपये में खरीद पायेंगे.



from Mahi News https://ift.tt/2CKp7U4